दोस्तों हम सब की जिंदगी में कभी ना कभी एक ऐसा समय आता ही है जब हमें पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और हमें कहीं से भी पैसे मिल जाते हैं। हम सबसे पैसे के लिए पुछते हैं पर मुश्किल से ही हमें कहीं से मिल पाते है क्योंकि आज के समय में कहीं से पैसे मिलना आसान बात नहीं है। हर कोई चाहता है कि उसका पैसा उसी के पास रहे। उसे किसी को भी अपने पैसे न देने पड़े। जब भी हमें पैसे की जरूरत होती है तो ज्यादातर बार अपने दोस्त के पास जाते हैं पैसे के लिए पूछने के लिए और वहां से ज़्यादातर बार हमें यही जवाब मिलता है की यार अभी तो मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं है। अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं तुम्हें पक्का दे देता है। दोस्तों ऐसे में जब हमें कहीं से भी पैसे नहीं मिलते हैं तो हम दुखी होते जाते हैं। पर दोस्तों अब आपको दुखी होने की कोई जरुरत नहीं है आप बेफिक्र रहे और पैसों से जुड़ी अपनी सारी चिंताएं एक तरफ रख दें। क्योंकि आज मैं आपके लिए एक ऐसा एप्प लेके आया हु जो आपके लिए आपके बड़े भाई का काम करेगा। एक ऐसा एप्प जो मुश्किल समय में आपकी पैसो से समन्धित मदत करेगा और वो भी कम से कम दस्तावेज के साथ। आज हम जिस लोन एप के बारे में बात करने वाले है उसका नाम है ZinCash Loan App. आज हम जानेंगे कि ZinCash Loan App से आपको कितने तक की लोन रासी मिलेगी, ZinCash Loan App से ब्याज कितना लगेगा, ZinCash Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा। ये सब चीजे हम आज की पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।
- इसे भी पढ़े – Lenditt Loan App Se Loan Kaise Le : Lenditt Instant Loan Apply Online In India – Lenditt Loan App Review
विषय चुने
ZinCash Loan App से कितना लोन मिलेगा?
दोस्तों ZinCash Loan App से लोन लेने पर आपको 10 हजार से 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जायेगा।
ZinCash Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
दोस्तों ZinCash Loan App से मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको 180 दिनों से 18 महीनो साल तक का समय मिलेगा। दोस्तों मेरे हिसाब से इतना टाइम काफी है लोन अमाउंट को चुकाने के लिए।
- इसे भी पढ़े – Hello Loans App Kaise Le : Hello Loans App Loan Se Loan Kaise Le – Hello Loans App Instant Personal Loan Apply Online
ZinCash Loan App से कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों ZinCash Loan App से लोन लेने पर आपको 16 % से 36% तक वार्षिक ब्याज लगेगा।
ZinCash Loan App अन्य शुल्क क्या है?
दोस्तों ZinCash Loan App से लोन लेने पर इनके आलावा आपको 3% प्रोसेसिंग फीस और अन्य टैक्स भी भरने होंगे।
- इसे भी पढ़े – Go Loans App Loan Kaise Le : Go Loans App Loan Se Loan Kaise Le – Go Loans App Instant Personal Loan Apply Online
उदाहरण
लोन राशि – 50 हजार
समय – 12 महीने
ब्याज – 20% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस – 2%
GST – 2360rs.
कुल ब्याज – 5,584rs.
कुल मासिक देय राशि – 55,584rs.
- इसे भी पढ़े – KreditBee Loan Kaise Le : KreditBee Se Loan Kaise Lete Hain – KreditBee Personal Loan Apply
ZinCash Loan App से लोन कौन – कौन ले सकता है?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आमदनी का कोई माध्यम होना चाहिए।
ZinCash Loan App से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- चालू बैंक खाता
- सैलरी स्लिप
ZinCash Loan App से लोन कैसे ले?
- ZinCash Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी बेसिक जानकारी भरिये और KYC पूरी कीजिये।
- अपनी सेल्फी के साथ अपनी KYC पूरी कीजिये।
- अपनी बैंक की जानकारी भरिये।
ZinCash – ZinCash Loan Apply Online
ZinCash Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?
- यहाँ से आपको 2 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
- लोन अमाउंट तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
- ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
- इसके लिए आपको बोहोत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही। आज हमने जाना की कैसे हम ZinCash Loan App से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। ZinCash Loan App से हमें कितना लोन मिल सकता है, ZinCash Loan App से लोन लेने के लिए कौन कोन से दस्तावेज चाहिए होंगे, ZinCash Loan App से लोन लेने के लिए क्या शर्तें है और भी बोहोत कुछ हमने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें। मिलते है अगली पोस्ट में।